आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। पब्लिक हेल्थ आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को आयुष विभाग द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार राना की अध्यक्षता में लोनी ब्लॉक के अन्तर्गत रूपल फार्म हाऊस, लोनी में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामनिवास यादव, मास्टर जय भगवान ने सहयोग किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. मनोज यादव व विभागीय नोडल अधिकारी डा. कुलदीप राज ने चिकित्सा शिविर का आरंभ किया। चिकित्सा शिविर में होम्योपैथी विभाग से डॉ. पंकज त्यागी व डा. नमिता आदि ने भाग लिया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार राणा ने बताया मनुष्य का स्वास्थ्य एक ऐसा धन है। जिसको किसी से खरीदा नहीं जा सकता और सिर्फ अपने आहार, जीवन शैल पर निर्भर रहता है। वर्तमान समय में मानव अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेता है तो खुशहाल जिंदगी यापन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि मनुष्य को अपने मन को कैसे नियंत्रित करता है। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक औषधालय द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली के सुधार कर लेता है तो वह रोग मुक्त जीवन यापन कर सकता है। अगर मनुष्य रोजाना तीस मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करता है तो स्वस्थ जीवन यापन कर सकता है। इस दौरान आयुर्वेद विभाग के डा. सत्यप्रकाश, डा. अल्पिका, डा. मेहर आलम (यूनानी चिकित्सक), फार्मासिस्ट राजपति व योग प्रशिक्षक अंकित त्यागी, सीमा, पूजा, सारिका आदि ने भाग लिया। खराब मौसम और बारिश के बावजूद चिकित्सा शिविर में लगभग 700 रोगियों ने चिकित्सा का लाभ लिया।