मिशन अवैध शराब का खात्मा:शराब तस्कर के अड्डे पर आबकारी विभाग ने बोला धावा

-टीला मोड़ गांव में तस्कर के ठिकाने पर आबकारी विभाग ने दी दबिश, 10 पेटी शराब बरामद
-हरियाणा से शराब की पेटी लेकर पहुंचा तस्कर, पीछे से आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा

गाजियाबाद। मिशन अवैध शराब का खात्मा की तर्ज पर जनपद में आबकारी विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शराब माफिया का दिन का चैन उड़ाने के साथ-साथ रात की नींद तक उड़ा रखी हैं। मिशन अवैध शराब का खात्मा कोई शासन से निर्धारित अभियान नहीं है, मगर कहीं न कहीं इसी मिशन के तर्ज पर जनपद में आबकारी विभाग ने अवैध शराब का जड़ से खात्मा करने के लिए मुहिम छेड़ी हुई हैं। अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग अब पूरी तरह से एक्शन मोड़ है। जिसके लिए विभाग ने जनपद के सभी बोर्डर क्षेत्रों के अलावा छोटे-छोटे तस्करों के ठिकाने पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है। जिले में कही भी अवैध शराब का कारोबार न हो और न ही ओवर रेटिंग की शिकायत मिले। इसी उद्देश्य के साथ आबकारी विभाग की टीम अपने काम को अंजाम देने के लिए रात दिन भूलकर सड़कों पर मुस्तैद नजर आ रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है।

अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम कितनी अलर्ट हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के एक सुनसान खाली प्लॉट पर तस्करी के लिए एक तस्कर हरियाणा शराब की पेटी लेकर आया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने बताए गये स्थान पर धावा बोल दिया। लेकिन टीम के पहुंचते ही अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर तो फरार हो गया। मगर हरियाणा से लाई गई शराब की पेटी को टीम ने बरामद कर लिया। शराब तस्करों का गाजियाबाद से नामों निशान मिटाने के लिए आबकारी विभाग की टीम रोज नए-नए कदम उठाती नजर आती है। जिसका असर यह है कि जिस गाजियाबाद को पहले शराब माफिया और शराब तस्करी का सबसे बड़ा गढ़ कहा जाता था, आज वहीं गाजियाबाद शराब माफिया और अवैध शराब तस्करी के चंगुल से मुक्त होता नजर आ रहा हैं। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर संघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई।

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए देर रात प्रवर्तन अभियान के क्रम में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार रात को आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, अनुज वर्मा, अभय दीप सिंह, अनुज वर्मा, विवेक त्रिपाठी की टीम द्वारा ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, ज्ञानी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, यूपी गेट, लोनी बॉर्डर व वजीराबाद बॉर्डर के अलावा दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश के विभिन्न मार्गों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है।

रात करीब 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली की टीला मोड़ गांव स्थित आर्य समाज मंदिर के पास खाली पड़े प्लॉट में तस्कर हरियाणा से शराब की पेटी लेकर आया हैं और उसे कहीं भेजने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम गठित की गई। आबकारी विभाग की टीम द्वारा बताए गये स्थान पर पहुंची। मगर तस्कर सुनील कुमार पुत्र चाहत राम निवासी टीला शाहबाज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। खाली प्लॉट की तलाशी के दौरान लगभग 10 पेटी (485 पौवे) संतरा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 25 से 30 हजार रुपए हैं। आरोपी क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद और दुकान खुलने से पहले दोगुने दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।