नाइट क्लब पहुंचे सांसद, प्रधानमंत्री शर्मिंदा

जापानी पीएम ने संसद में जनता से मांगी माफी

टोक्यो। जापान में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण लागू सख्त प्रतिबंधों के बावजूद कुछ सांसदों द्वारा नाइट क्लब में जाना जनता को नागवार गुजरा है। सांसदों के इस कृत्य की चौतरफा आलोचना होने के बाद खुद प्रधानमंत्री को डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आना पड़ा है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने सांसदों के नाइट क्लब जाने पर बुधवार को माफी मांगी। जापान सरकार ने नागरिकों से कोरोना महामारी के समय में घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है। सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के कुछ सांसद सोमवार को नाइट क्लब में दिखाई दिए थे। प्रधानमंत्री सुगा कोरोना संक्रमण से निपटने में नाकामी के कारण पहले से आलोचना झेल रहे हैं। आलोचकों ने महामारी से निपटने के सरकार के प्रयासों को कमतर और धीमा बताया है। अब सांसदों की इस हरकत से पीएम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने संसद में कहा कि हम नागरिकों को मना कर रहे हैं कि वह रात 8 बजे के बाद बाहर खाना ना खाएं और अनावश्यक घूमने जाने से खुद को रोकें। ऐसे में सांसदों द्वारा बाहर जाने के इस कदम से मैं बेहद शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं। प्रत्येक सांसद को ऐसा व्यवहार करना चाहिए, जिससे जनता को उन पर भरोसा हो सके। जापान ने इस माह टोक्यो और अन्य स्थानों पर कोरोना की रोकथाम हेतु इमरजेंसी की घोषणा की थरी। सरकार ने रेस्टोरेंट और बार को निर्देश जारी किया है कि वह रात 8 बजे के बाद कारोबार बंद कर दें। हालांकि सरकार के निर्देश का पालन ना करने पर फिलहाल किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया जा रहा है। उधर, वरिष्ठ सांसद जुन मत्सूमोटो ने कहा कि जब हम नागरिकों से संयम बरतने को कह रहे हैं, ऐसे समय में मेरा इस तरह का व्यवहार बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। मत्सूमोटो ने मीडिया से कहा कि सोमवार को एक इटैलियन रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वह टोक्यो के 2 नाइट क्लब्स में भी गए थे।