उद्यमियों को गाजियाबाद में महंगी और आगरा-फिरोजाबाद में सस्ती मिल रही है पीएनजी

ऑल इंडिया मैटल फोरजिंग एसोसिएशन ने उठाए सवाल, वित्त मंत्री को भेजा पत्र

गाजियाबाद। ऑल इंडिया मैटल फोरजिंग एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के आगरा और फिरोजाबाद के मुकाबले गाजियाबाद जनपद में पीएनजी गैस के दाम ज्यादा होने पर आपत्ति जताई है। एसोसिएशन ने आईजीएल कंपनी पर भेदभाव करने का आरोप मढ़ा है। नैचुरल गैस कमीशन दिल्ली से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजा गया है। वित्त मंत्री से इस प्रकरण में उचित कार्रवाई कराने की अपील की गई है। ऑल इंडिया मैटल फोरजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार अग्रवाल का कहना है कि आईजीएल कंपनी द्वारा गाजियाबाद में पीएनजी गैस की सप्लाई की जा रही है। अन्य राज्यों एवं जिलों की अपेक्षा गाजियाबाद जनपद में पीएनजी गैस के दाम अधिक हैं। गाजियाबाद में गैस का मूल्य 30.03 एवं 10 प्रतिशत वैट लिया जा रहा है। जबकि मंडी गोबिंदगढ़ (पंजाब) में आईईएम कंपनी द्वारा गैस का मूल्य 23.79 रुपए एवं 3.3 प्रतिशत वैट निर्धारित है। यूपी के आगरा व फिरोजाबाद में पीएनजी गैस का मूल्य गाजियाबाद की अपेक्षा लगभग 50 प्रतिशत कम है। आगरा और फिरोजाबाद के अलावा एनसीआर के लिए प्राथमिकता समान है। मूल्य और वैट में इस भेदभाद के साथ उद्योग प्रतिस्पर्धी उत्पाद बनाकर कैसे काम करते हैं। आईआईडीसी ने दिल्ली में नियामक आयोग के समक्ष यह मामला रखने का सुझाव दिया था। इस संबंध में नैचुरल गैस कमीशन दिल्ली से बात की गई, मगर वहां से बताया गया कि पीएनजी प्राइज गैस उनके कार्यक्षेत्र से बाहर की बात है। वित्त मंत्री को लिखे पत्र में गैस के मूल्यों के इस भेदभाव को उचित विभाग के साथ विचार-विमर्श कर दूर करने और राज्य सरकार के साथ वैट में भेदभाव को दूर करने की अपील की गई है। ब्रिजेश कुमार अग्रवाल ने सुझाव दिया है कि पीएनजी गैस की कीमत कम करने के लिए वैट की बजाए पीएनजी गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए। ऐसा कर उद्योगों को आगे बढ़ाने में भी मदद मिल सकेगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के वित्त सचिव आदित्य डंग व महासचिव नरेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।