मुश्किल : सौरभ गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ी

सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ गई है। सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें आनन-फानन में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी। पुन: तबीयत बिगड़ने से गांगुली का परिवार भी काफी चिंतित है। बता दें कि जनवरी माह की शुरुआत में सौरभ गांगुली का स्वास्थ अचानक बिगड़ गया था। घर पर जिम करने के दौरान उन्हें सीने में दर्द उठा था। इसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच के बाद मालूम पड़ा कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था। उनकी धमनियों में 3 ब्लॉक पाए गए। गांगुली की सेहत पर प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट देवी शेट्टी ने कहा था कि वह (गांगुली) एकदम स्वस्थ हैं और बेहिचक मैराथन दौड़ में हिस्सा भी ले सकते हैं। विमान भी उड़ा सकते हैं। इसके अलावा वह अपने हर सपने और इच्छा को पूरा कर सकते हैं। यदि वह चाहें तो क्रिकेट भी खेल सकते हैं। देवी शेट्टी ने कहा कि सौरभ एक सामान्य नागरिक की भांति कसरत भी कर सकते हैं। गांगुली को कोई बड़ी परेशानी नहीं है। यह ऐसी दिक्कत है, जो ज्यादातर भारतीयों को किसी ना किसी मोड़ पर होती है। बता दें कि क्रिकेट में सौरभ गांगुली ने अपनी अलग पहचान कायम की है। वह सफल बल्लेबाज और कप्तान रह चुके हैं। फिलहाल वह बीसीसीआई के मुखिया का जिम्मा संभाल रहे हैं। पिछले दिनों गांगुली के राजनीति में आने की अटकलें एकाएक तेज हो गई थीं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात और दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने के कारण गांगुली को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया था। हालांकि गांगुली ने राजनीति में आने की संभावनाओं को अब तक खारिज किया है।