मुंबई अब पीओके है, मुंबई नगर निगम है बाबर

-मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने की तोडफ़ोड़

– कंगना का पलटवार : कहा आज बाबर आया, मगर यह मंदिर फिर बनेगा

उदय भूमि ब्यूरो
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी रार रूक नहीं पाई है। इस बीच बीएमसी की टीम ने बुधवार को कंगना के ऑफिस में तोड़-फोड़ की कार्रवाई कर दी। नाराज अभिनेत्री ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया है। उन्होंने ट्वीट कर विरोधियों के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया। उन्होंने फिर मुंबई की तुलना पीओके से की है। अभिनेत्री कंगना रनौत को धमकी मिलने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। केंद्र सरकार के इस कदम का शिवसेना ने विरोध किया था। कंगना के मुंबई आने से पहले बुधवार को बीएमसी की टीम कंगना के ऑफिस पर आ पहुंची। वहां तोड़-फोड़ की कार्रवाई की गई। कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खट-खटाया है। इसके इतर कंगना के मुंबई आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की है। सीआरपीएएफ की टीम भी वहां तैनात की गई है। उधर, अभिनेत्री ने विरोधियों के खिलाफ फिर आवाज उठाई है। उन्होंने बीएमसी की तुलना बाबर से की है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई। यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है। आज वहां बाबर आया है। आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा। राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा। यह मंदिर फिर बनेगा। जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैं गलत नहीं थी। मेरे दुश्मन बार-बार इसे साबित कर रहे हैं। मुंबई अब पीओके है। इन ट्वीट के जरिए कंगना ने अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया है। उधर, सूत्रों का कहना है कि मुंबई पहुंचने पर बीएमसी द्वारा कंगना को क्वारंटीन किया जा सकता है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार उनके खिलाफ ड्रग्स के मामले में भी जांच शुरू करा सकती है।