नर्सरी की आड़ में चल रहे अवैध धंधे पर म्युनिसिपल कमिश्नर ने चलवाया बुलडोजर

गाजियाबाद। नगर निगम के उद्यान विभाग की टीम ने शनिवार को कविनगर जोन क्षेत्र अंतर्गत नर्सरियों में किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक के निर्देश पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटाया गया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नर्सरी की आड़ में चल रहे अवैध काम तत्काल बंद कर दें अन्यथा नर्सरी का अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम के उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह की अगुआई में कविनगर जोन क्षेत्र में नर्सरी में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। नर्सरी में पक्के निर्माण कमरे आदि को तोड़ा गया। उन्होंने नर्सरी संचालकों को चेतावनी दी कि अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। म्युनिसिपल कमिश्नर के निर्देश पर नर्सरी की आड़ में अन्य कार्य करने वालों को कांट्रेक्ट निरस्त करने की भी चेतावनी दी गई।

निगम उद्यान विभाग की टीम ने हापुड़ चुंगी, शास्त्री नगर, नासिरपुर फाटक, डायमंड फ्लाईओवर स्थित नर्सरियों के खिलाफ अभियान चलाया। इन नर्सरी में तोमर नर्सरी, बांके बिहारी नर्सरी, फूल कंवर नर्सरी, भारत नर्सरी, वीर, बनारसी नर्सरी से अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इनमें कई नर्सरी में पक्का कमरे व अन्य निर्माण किया गया था। बुलडोजर चलाकर कमरे, टीनशेड आदि को ध्वस्त किया गया।