नगर निगम ने नंदग्राम में सामुदायिक केंद्र भवन को कराया कब्जा मुक्त

गाजियाबाद। नगर निगम का नंदग्राम स्थित सामुदायिक केंद्र भवन पर अवैध कब्जे की शिकायत सदन की बैठक में उठने के बाद गुरुवार को निगम की टीम ने इसे कब्जामुक्त करा लिया। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। गुरुवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की सहायक नगर आयुक्त पल्लवी, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दीपक शरण, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम ने दस्ते की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नंदग्राम स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन को भी कब्जा मुक्त कराया गया। सामुदायिक भवन को कब्जामुक्त कराते हुए उस पर निगम ने अपना ताला जड़ दिया।

इस कार्रवाई की महापौर व नगर आयुक्त के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। संपत्ति प्रभारी ने बताया कि सदन की बैठक में इस भवन मुद्दा उठने के बाद कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई।इस पर कई साल से समिति द्वारा अवैध रूप से अपना कब्जा कर लिया था। इसका संचालन भी अवैध रूप से किया जा रहा था। सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त कराया गया है। इसका संचालन नगर निगम द्वारा ही किया जाएगा। संपत्ति विभाग के अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार सभी पांचों जोन क्षेत्र में वृहद स्तर पर अभियान चलाते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।