चार अवैध कॉलोनियों पर चला जीडीए का बुलडोजर

-आफिस, बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। मसूरी गंगनहर किनारे अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी वरदा एन्क्लेव समेत 4 अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने साईट ऑफिस, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल,सड़क आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे की अगुआई में सहायक अभियंता योगेश पटेल,अवर अभियंता योगेश कुमार वर्मा,परशुराम ने जीडीए पुलिस एवं मसूरी और धौलाना थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि मसूरी गंगनहर किनारे बिलाल अली व रविंद्र सिंह ने वरदा एन्क्लेव के नाम से अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसके अलावा भगवती इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे डॉ. रहीम, हारून निवासी मसूरी व इमरान खान, आमिर खान पुत्र इमामुद्दीन हिंडन धर्मकांटे के पास एनटीपीसी रोड ग्राम पिपलेहड़ा में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही चार अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर प्लॉटों की बाउंड्रीवाल,सड़क,बिजली के खंभे व साईट ऑफिसों को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चलते कॉलोनाइजर व निर्माण कर्ता द्वारा विरोध किया गया। मगर पुलिस फोर्स ने मौके से उन्हें लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। इसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ा गया। जीडीए ओएसडी का कहना है कि जोन क्षेत्र में अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।