आईटीएस मुरादनगर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

-राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम- ÓÓ वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम ÓÓ

गाजियाबाद। यह दिवस भारत के चुनाव आयोग के स्थापना का प्रतीक है, जिसकी स्थापना इसी दिन वर्ष 1950 में हुई थी। तब से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह समारोह मतदान क्षेत्रों, उपखंडों, डिवीजनों, जिलों और राज्य सहित देशभर में दस लाख से अधिक स्थानों पर होता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है। जागरूक करने के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

देश में आज भी कई लोग है जिनका वोटर आईडी नहीं बना है, ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाता है। इस अवसर पर भारत का निर्वाचन आयोग भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज और आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज की एनएसएस इकाई द्वारा गुरुवार को विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमें रंगोली बनाना, नुक्कड नाटक, भाषण प्रतियोगिता और छात्रों को मतदान करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसके साथ ही संस्थान की डेंटल ओपीडी में आने वाले मरीजों को मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित और प्रेरित करने और मरीजों को निडर होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से नये मतदाताओं के लिए नामांकन को प्रोत्साहित करना था।

मरीजों ने इस कार्यक्रम के बारे में शिक्षित करने की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के एचओडी एवं प्रोफेसर उपस्थित रहें। अंत में इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस-द एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।