राष्ट्रीय मतदाता दिवस: मतदान करना और करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: राकेश कुमार सिंह

-विकास के हर क्षेत्र में गाजियाबाद आगे, मतदान में भी बढ़े आगे: सीडीओ

गाजियाबाद। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनकी अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाता मतदान जरूर करें। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि उनका मतदाता पहचान पत्र बन चुका है,तो वह मतदान जरूर करें। इसके साथ ही अपने माता-पिता,परिजनों, पड़ोसियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान कराएं। मतदान करने के बाद मतदान चिन्ह के साथ अपनी सेल्फी माता-पिता के साथ अध्यापकों को जरूर दिखाएं। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप द्वारा दी गई थीम ”वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर करेंगे हम के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी का श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने  बैग-पाईप,ढोल आदि के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। सनातन धर्म इंटर कॉलेज के सनातन धर्म स्काउट दल व शंभू दयाल इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने जिलाधिकारी को सलामी देते हुए सम्मानित किया। परिसर के गेट पर एमएमएच कॉलेज की छात्राओं द्वारा भारत का नक्शा और भारत माता की रंगोली बनाई गई थी। कॉलेज के सभागार से पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई। जो मतदान पर आधारित थी। वहीं, विभिन्न स्कूलों द्वारा अपनी-अपनी कलाओं,रंगोली, निबंध, स्लोगन, चित्रकला आदि प्रदर्शनी लगाई गई।

जिलाधिकारी ने मतदान के प्रति जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर किए। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल को एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने पौधा भेंट कर सम्मानित किया।एडीएम प्रशासन एवं चुनाव नोडल अधिकारी रणविजय सिंह ने सभी आए गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। सीडीओ अभिनव गोपाल ने कहा कि वर्तमान में जनपद विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं, मगर मतदान करने में पीछे है,हमें प्रण लेना चाहिए कि हम मतदान करने में भी आगे रहेंगे। साथ ही सभी युवा माई भारत पोर्टल एप को डाउनलोड करें और जागरूक बने। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा पहल लक्ष्य मतदान करना और कराना हैं।

सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि वे मतदान जरूर करें।सालों बाद एक बार ही मतदान होता है।यदि आप अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे तो यह गलत होगा।इसलिए हम सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। मतदान के प्रति जागरूकता के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य संस्थाओं, संस्थानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी कलाकारों द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी ने मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कलाकारों, आयोजकों सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी कर्मचारियों आदि को सम्मानित किया।