नेपाल के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस की चपेट में

सुरक्षा में मुस्तैद 76 जवान भी पॉजिटिव मिले

पीएम आवास में हड़कंप, सैनेटाइज कराया गया

काठमांडू। कोविड-19 (कोरोना वायरस) से दुनिया की नामचीन हस्तियां भी खुद को सुरक्षित नहीं रख पा रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप अभी कोरोना से उबर भी नहीं पाए हैं कि अब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। जी हां ! नेपाल के प्रधानमंत्री आवास में कोरोना की एंट्री हो गई है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के अलावा उनके व्यक्तिगत सलाहकार और चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पीएम की सिक्योरिटी में तैनात 76 जवान भी कोविड टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं। इससे पीएम आवास में हड़कंप मच गया है। नेपाल सरकार की समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी के मुताबिक कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री आवास को पूरी तरह से खाली करने के बाद सैनेटाइज किया जा रहा है। पीएम ओली के निजी चिकित्सक डॉ. दिव्या शाह को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद कॉटैक्ट ट्रेसिंग का पता लगाने पर उनके संपर्क में आए सभी नागरिकों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ओली की सुरक्षा में मुस्तैद नेपाली सेना के 28 कमांडो, पुलिस के 19 अधिकारी, सशस्त्र प्रहरी बल के 27 और खुफिया विभाग के 2 अधिकारी भी कोरोना की गिरफ्तार में आ गए हैं। इसके बाद पीएम की सुरक्षा के समूचे जवानों को बदल दिया गया है। नेपाल में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सीमित संसाधनों के कारण यह देश कोरोना से निपटने में ज्यादा सक्षम नजर नहीं आ रहा। बता दें कि समूची दुनिया में कोरोना वायरस अब तक 3 करोड़ 51 लाख से ज्यादा नागरिकों को अपनी चपेट में ले चुका है। अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देशों में इस महामारी का प्रकोप सर्वाधिक है। भारत में कोविड-19 से एक लाख से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है। कोरोना पर काबू पाने के लिए अब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी है।