ग्राम चौपाल दानगढ़ में नोडल अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने सुनी समस्या

-सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाएं अधिकारी: धर्मजीत त्रिपाठी

बुंलदशहर। ग्रामीणों के समस्या के निस्तारण को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर ग्राम चौपाल विकास खंड दानपुर के ग्राम दानगढ़ में नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। चौपाल में जहां ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी दी गई तो वहीं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण भी किया गया।
चौपाल में नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी के समक्ष आवास, पेंशन, बृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, सम्पर्क मार्ग बनवाने, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आये, जिसे त्वरित निस्तारण किया गया। अन्य मामलों को सुझाव दिया गया। चौपाल में पेंशन से वंचित लोगों की आधार कार्ड व परिवार रजिस्टर की समस्याएं आयी जिसे दुरुस्त कराया गया। नोडल अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर सप्ताह शुक्रवार को चौपाल का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही उसे पात्र लोगों तक हर हाल में पहुंचाया जाएगा। चौपाल में तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया तथा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। ग्राम चौपाल के तहत नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता एवं पौधारोपण को लेकर जागरूक किया। समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विकास खंड स्तर के विभागीय अधिकारी व पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत नोडल अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने ग्राम दानगढ़ में विद्यालय, गौशाला व अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। विद्यालय में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

साथ ही विद्यालय के आसपास हो रही घास को कटवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गौशाला की रिक्त पड़ी भूमि को समतल कराकर गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाए। इस दौरान नोडल अधिकारी वृक्ष रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पौधे लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दानपुर व पंचायत सचिव दानगढ़, संबंधित जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहें।