अब असम पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

बोले, मोदी सरकार ने विकास को तरजीह दी

गुवाहाटी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब सिल्चर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में असम के समुचित विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए। इससे असम की तस्वीर बदली है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि वर्ष-2016 में असम में सरकार बनी और फिर चाहे लोक सभा चुनाव हो, विधान सभा उप-चुनाव हो, जिला परिषद चुनाव हो, टेरिटोरियल कॉउंसिल का चुनाव हो, बोडो टेरिटोरियल कॉउंसिल का चुनाव हो, टीवा टेरिटोरियल कॉउंसिल का चुनाव हो अथवा पंचायत चुनाव हर जगह आपने भाजपा को प्यार और भरपूर समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि असम की भाषा को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी सभी की है। भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया। गोपीनाथ बोरदोलोई को भारत रत्न से सम्मानित अटल जी की सरकार ने किया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यूपीए की सरकार में असम के विकास के लिए महज 50 हजार करोड़ रुपए दिए गए थे। जबकि मोदी सरकार में असम के विकास हेतु 3 लाख करोड़ रुपए दिए गए। नड्डा ने कहा कि मुझे खुशी है कि जब मैं मोदी सरकार में मंत्री था तो मैं गुवाहाटी को 1,350 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला एक एम्स दे पाया। अब यहां के नागरिकों को इलाज के लिए दिल्ली या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा। नड्डा ने कहा कि हमें 1991 के हमारे प्रयास याद हैं और बराक घाटी हमें पूरे दिल से आशीर्वाद देने वाले पहले क्षेत्रों में से एक थी। हमें इस घाटी से 9 विधायक और 2 सांसद मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा असम की अनूठी संस्कृति और भाषा का हमेशा ध्यान रखेगी। बता दें कि असम जाने से पहले जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। पश्चिम बंगाल में अगले कुछ माह में विधान सभा चुनाव होने हैं।