शिप्रा सनसिटी में मजार के साथ बनाए अवैध दो कमरे को जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में शिप्रा सनसिटी में पार्क के पास बनीं मजार में अवैध रूप से बनाए गए दो कमरों को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। शनिवार को जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने सहायक अभियंता पीयूष सिंह,उद्यान प्रभारी एसके भारती, अवर अभियंता गिरिजा शंकर मल एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में अवैध दोनों कमरों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस मामले में स्थानीय पार्षद संजय सिंह ने जीडीए में शिकायत दी थी।

पिछले दिनों मजार के साथ बनाए गए अवैध कमरों को चिन्हित करने के लिए गए जीडीए के सहायक अभियंता पीयूष सिंह व पार्षद से मजार के खादिम व एक महिला ने अभद्रता भी की थी। जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि शिप्रा सनसिटी में पार्क के पास मजार में अवैध रूप से दो पक्के कमरों का निर्माण कर लिया गया था। इन दोनों कमरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। मजार के खादिम को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा से यहां पर निर्माण किया गया तो अवैध निर्माण तोडऩे के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।