मतदाता अधिक होने पर मुरादनगर में बढ़ा एक मतदेय स्थल: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अब तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में मुरादनगर में मतदाता अधिक होने पर एक मतदेय स्थल बढ़ाया गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर इन्द्र विक्रम सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए इसकी जानकारी दी।बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय संत सिंह, मनमोहन लाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र शर्मा, बसपा से ओमवीर सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम सैन, सपा से राजन कश्यप, कांग्रेस से राजेंद्र शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन आदि उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक हो गई है। उन मतदेय स्थलों पर सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने हैं। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 24 जनवरी 2024 के पश्चात विधान सभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरंतर पुनरीक्षण की अवधि के दौरान मतदाताओं से प्राप्त दावे,आपत्तियों के निस्तारण के बाद मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदेय स्थल संख्या-501 में 1523 मतदाता होने के कारण एक सहायक मतदेय स्थल 501अ बनाया गया हैं।