वाहनों का समय से किया जाए अधिग्रहण, रखरखाव का रखे ध्यान: इन्द्र विक्रम सिंह

-पोलिंग पार्टियों की होने वाली रवानगी से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थलों का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के आगामी 26 अप्रैल को जनपद में होने वाले मतदान के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों की रवानगी किन-किन स्थलों से होनी है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों के साथ मतदान पार्टियों के रवानगी स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ अभिनव गोपाल,अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह,एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीएम एलए शैलेंद्र कुमार भाटिया, सिटी अजय कुमार अमबिष्ट, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, तहसीलदार रवि सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के लिए वाहनों का समय से अधिग्रहण कर लिया जाए। इनके रखरखाव का ध्यान रखें। वाहनों की रवानगी सहित सभी बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाए। मतदान के लिए चयनित मतदान पार्टियों की रवानगी स्थल साहिबाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, लोनी में टीला शहबाजपुर से लोनी के लिए रवानगी होगी। वहीं, कविनगर स्थित रामलीला मैदान से गाजियाबाद स्थल से मुरादनगर व मोदीनगर के लिए कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड स्थल से साहिबाबाद, गाजियाबाद, धौलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर इन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त तीनों रवानगी स्थलों का अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते कहा कि रवानगी के लिए चयनित वाहनों का समय से अधिग्रहण कर, रखरखाव का ध्यान रखा जाए।उक्त स्थलों पर जहां भी गड्ढ़े हैं। उन्हें तुरंत भरवाया जाए। वाहनों की रवानगी के लिए क्रमवार तरीके से सूची बनाई जाए। ताकि वाहनों की रवानगी में कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही रूट चार्ट भी सावधानी से तैयार कर लिया जाए।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय से वाहन अपने स्थान पर पहुंच जाए। इसके साथ ही रवानगी स्थलों पर निर्वाचन कर्मियों की सुविधा के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे खाना, पानी, लाईट, शौचालय  सहित अन्य व्यवस्था की जाएं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को आदेश दिए कि वे रूट चार्ट के अनुसार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाएं और जांच करें कि बस सहित अन्य वाहनों को मतदान केंद्रों पर पहुंचने पर कोई समस्या ना हो। मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर निर्वाचन कर्मियों एवं मतदाताओं की सुविधा के लिए जरूरी संसाधनों एवं रास्तो सहित अन्य की जांच करें। अगर कहीं कोई समस्या हो तो उसका त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण किया जाए।