सीएम यागी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ बनेगा प्रदेश: नरेन्द्र कश्यप

-राज्यमंत्री ने किए 100 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं प्रमाण पत्र वितरित

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प पत्र के हिस्से में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण किया गया। प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्यमंत्री के हाथों से नि: शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिलने से दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे।
रविवार को महामाया स्पोट्र्स स्टेडियम में जिला दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया।शिविर को राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा पिछड़ा वर्ग के मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, राकेश जैन,परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक हिमांशु तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रमोद कुमार,पैरा एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह,उप क्रीडा अधिकारी पूनम विश्नोई आदि मौजूद रहे।

स्टेडियम में स्वैच्छिक संस्थाओं के छात्रों द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। स्वतंत्र प्र्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं, दिव्यांग खिलाडिय़ों को राज्यमंत्री ने सम्मानित करते हुए नि: शुल्क ट्रैक शूट वितरित किए। राज्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष-2022-23 में प्रदेश में 8 हजार मोटराइ ज्ड ट्राईसाइकिल वितरण का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए 32 करोड़ रुपए का आवंटन कराया गया। मुख्यमंत्री के संकल्प पत्र का यह हिस्सा है। मोटराईज्ड ट्राई साइकिल लगभग 42 हजार रुपए कीमत की है। इसके तहत जिले के 100 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क प्रदान की गई।दिव्यांगजनों के भरण पोषण के लिए 300 रुपए की राशि को बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस धनराशि को बढ़ाने का काम करेंगे।

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण एवं लोक हित के लिए तत्पर है। विकलांगता को दिव्यांगता में परिवर्तित करने का प्रयास किया। उन्होंने विभाग की योजनाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। इसलिए इसमें आने वाली समस्याओं को दूर कर सरल बनाया गया। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समेकित विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है। गाजियाबाद में समेकित विद्यालय का निर्माण हो चुका हैं। इसका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा।

वहीं, संकेत विद्यालय बचपन डे केयर सेंटर भी तैयार कराए जा रहे है। उच्च शिक्षा के लिए विभाग द्वारा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय संचालित है। इसमें 5 हजार दिव्यांग अध्ययन कर रहे हैं। दिव्यांगजनों की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम तैयार किया है। दिव्यांगजनों की समस्या के समाधान के लिए कोर्ट भी व्यवस्था की है। राज्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन की खुशहाली के लिए विभाग तत्पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनेगा।