संकल्प यात्रा में लोगों ने सुना प्रधानमंत्री का लाइव संवाद, 1550 लाभार्थी जुड़े

-घर-घर पहुंच रही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं: वीके सिंह

उदय भूमि ब्यूरो।
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा विजयनगर सेक्टर-12 रामजानकी पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संवाद भी लोगों ने सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंच रही है। कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के निर्देशन में नगर निगम की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, मेयर सुनीता दयाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक एवं निगम के अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, डॉ. अनुज कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का लाइव संवाद सुना। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने सभी पात्रों को प्रमाण पत्र सौंपे।

इसमें लगभग 1550 लाभार्थी बढ़े। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के 44, प्रधानमंत्री स्व: निधि योजना के 68, आधार योजना के 88, प्रधानमंत्री आवास योजना के 50, हेल्थ चेकअप योजना के 1195 रजिस्ट्रेशन हुए। इसके अलावा सेक्टर-11 विजयनगर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर विधायक अतुल गर्ग उपस्थित हुए।