शहर के प्रवेश द्वार जल्द कराए तैयार, विकास कार्यों पर रहें फोकस: मेयर

-अवैध विज्ञापन के खिलाफ अभियान चलाकर करें कार्रवाई: नगर आयुक्त

उदय भूमि ब्यूरो।
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण को लेकर अब बेहतर तरीके से कार्य कराए जाएंगे। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने ऑफिस में मेयर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने निगम के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक मे विशेष रूप से शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ-साथ शहर की सुंदरता पर चर्चा की गई। नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर वार्ता हुई। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जलकल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार कुमार सिंह, प्रकाश प्रभारी आश कुमार, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

मेयर ने बैठक में कहा कि शहर के मुख्य चौराहों, पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाए। गाजियाबाद शहर में एंट्री के प्रवेश द्वार, चौराहों पर लगे फाउंटेन की मरम्मत, शहीद स्थलों का सौंदर्यीकरण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। मेयर एवं नगर आयुक्त ने शहर की सुंदरता पर जोर देते हुए संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जलकल विभाग को फाउंटेन की मरम्मत व लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए। वहीं, पार्कों में व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए गए। शहीद स्थलों पर गमले आदि लगाकर सजाया जाए। मुख्य चौराहा को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए गए। गाजियाबाद प्रवेश द्वार बनाने के लिए निर्माण विभाग तेजी से कार्रवाई शुरू करें।

बैठक में नगर आयुक्त ने शहर में अवैध रूप से लगाए गए यूनीपोल, क्योस्क, होर्डिंग,पोस्टर व अन्य विज्ञापन सामग्री को जल्द हटाने के निर्देश दिए। शहर में लगे अवैध होर्डिंग पर विज्ञापन से शहर की सुंदरता खराब हो रही है। शहर को सुंदर बनाने के लिए सबसे पहले अवैध विज्ञापन हटाए जाए। महापौर ने शहर के सभी वार्डों में समान रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इमरजेंसी के कार्यों को तत्काल करने के लिए भी कहा। मेयर तथा नगर आयुक्त ने निगम की आय बढ़ाने के लिए योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि निगम की आय बढ़ने पर शहर में बेहतर तरीके से विकास कार्य कराए जा सकें।