घटतौली में मिलेगी निजात, कोटेदारों की समस्याओं का जल्द होगा निराकरण: डीएम

दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन सहित ई-पास मशीनों की स्थापना एवं संचालन को लेकर बैठक

उदय भूमि ब्यूरो।
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन सहित ई-पास मशीनों की स्थापना एवं संचालन के संबंध बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद की तहसीलों में कार्यरत उचित दर दुकानों की संख्या के अनुसार ई-कांटे तथा ई-पॉस मशीनें पहुंचाई जाएगी एवं उन्हें एक चयनित स्थल पर सुरक्षित रखा जाएगा। चयनित स्थल पर ही विधिक बाट माप एवं विज्ञान विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ई-कांटों की स्टॉम्पिंग का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। चयनित स्थल पर ही उचित दर विक्रेताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निदेर्शित किया कि उक्त मशीनों को रखने एवं उनकी सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए जाए। इसके साथ ही सभी कोटेदारों को सही से प्रशिक्षण दिए जाए। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जाना चाहिए। इस कार्य से सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करें और अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी से लगातार संपर्क में रहें ताकि किसी भी समस्या के कारण इस कार्य रुकावट नहीं होनी चाहिए।

इस प्रणाली से घटतौली के मामले से निजात मिलेगी। इस मौके पर कोटेदारों द्वारा अपनी समस्याऐं भी रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप अधिकतर समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एसडीएम विनय कुमार सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान, जिला विपणन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कोटेदार भी मौजूद रहे।