पीएम और सभी सीएम लगवाएंगे कोविड वैक्सीन

देशभर में दूसरे चरण के टीकाकरण की तैयारियां

नई दिल्ली। कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम के लिए देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी है। प्रथम चरण में चयनित नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अब दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है। आमजन में वैक्सीन के प्रति भरोसा कायम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। भारत में पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमण कायम है। इससे निपटने के लिए हरसंभव प्रयास चल रहे हैं। कोरोना के खिलाफ फिलहाल वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है। वैक्सीनेशन का पहला चरण चल रहा है। दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी वैक्सीन लगवाएंगे। बताया गया है कि आमजन में कोविड वैक्सीन के प्रति भरोसा कायम करने और डर दूर करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई नेता वैक्सीन लगवाएंगे। मुख्यमंत्रियों संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है। दूसरे चरण में 50 साल के ऊप के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में सभी सांसद, विधायक और मंत्री जो 50 साल के ऊपर हैं, उन्हें दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। मालूम हो कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की को-वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग की अनुमति दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने 16 जनवरी को देशभर में वैक्सीनेशन के पहले चरण का शुभारंभ किया था। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंट लाइन कर्मियों को टीका दिया जा रहा है। देश में मार्च-2020 के बाद से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली थी। कोरोना की रोकथाम को लॉकडाउन का भी सहारा लिया गया था। वर्तमान में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। एक्टिव केस की संख्या में कमी आने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि नागरिकों से सतर्क बरतने की अपील बार-बार हो रही है।