राम कार्ड के जरिए पीएम का टीएमसी पर हमला

पश्चिम बंगाल मेें ममता बनर्जी पर बरसे मोदी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लेफ्ट और कांग्रेस को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता से कुछ छुपा नहीं है। जनता जल्द टीएमसी को राम कार्ड दिखाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत माता की जय के नारे से दीदी नाराज हो जाती हैं। जब नागरिक अपने अधिकारों के बारे में पूछते हैं तब भी ममता दीदी का पारा चढ़ जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ममता सरकार जब पहली बार सत्ता में आई तो साफ हो गया था कि बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं होगा। यह भी साफ हो गया था कि राज्य में ब्याज के साथ लेफ्ट की वापसी हो गई है। लेफ्ट की वापसी का मतलब भ्रष्टाचार, अपराध, हिंसा और लोकतंत्र पर हमला से है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद से टीएमसी ने एक के बाद एक फाउल किए हैं, जिनमें कुशासन, हिंसा, भ्रष्टाचार और नागरिकों की आस्था पर हमले शामिल हैं। बंगाल की जनता सब देख रही है। नागरिक जल्द टीएमसी को राम कार्ड दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की लड़ाई टीएमसी से है, मगर इनके छूटे दोस्तों से भी है। दिल्ली में लेफ्ट, कांग्रेस व टीएमसी एक कमरे में मिलते हैं और रणनीति बनाते हैं। बंगाल में लेफ्ट और तृणमूल एक-दूसरे से लडऩे का दिखावा करते हैं। हमें इस धोखेबाजी का शिकार नहीं होना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ व्यक्ति किसानों के नाम पर स्वार्थ की रोटियां सेक रहे हैं। चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में वहां के किसानों को उनका अधिकार देंगें।