दिल्ली की तर्ज सेक्टर रेट कम करने की वेलफेयर एसोसिएशन ने की मांग

सेक्टर रेट में 20 प्रतिशत कमी एवं रजिस्ट्री शुल्क में रियायत

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने दिल्ली की तर्ज पर गाजियाबाद में सेक्टर रेट में 20 प्रतिशत कमी करने तथा रजिस्ट्री शुल्क में कुछ समय के लिए रियायत देने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा गया है। पत्र में बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि कोरोना महामारी के बादए दिल्ली सरकार ने सितंबर माह तक सेक्टर रेट में 30 सितंबर 2021 तक 20 प्रतिशत कमी का ऐलान किया है। गाजियाबाद दिल्ली से लगा होने के कारण यहां पर सेक्टर रेट बहुत ज्यादा है। उसके बाद रजिस्ट्री शुल्क 7 परसेंट और एक परसेंट रसीद का लगता है, जोकि और राज्यों से बहुत ज्यादा खर्चा है। रियल स्टेट सेक्टर से ढाई सौ इंडस्ट्री प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हैं। केवल गाजियाबाद में ही लगभग 2500000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। राजस्व की आय में इस सेक्टर का बड़ा योगदान है। आज कोरोना के बाद इस सेक्टर को बूस्टर डोज देने की आवश्यकता है। प्रदीप गुप्ता ने सीएम से अपील की है कि कुछ समय के लिए गाजियाबाद में सेक्टर रेट में और रजिस्ट्री शुल्क में कुछ कमी की जाए।