पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने व्यापारियों के साथ बैठक कर बताए सुरक्षा के तरीके

-व्यापारियों की समस्याओं को सुन दिया संपूर्ण सुरक्षा का वायदा

गाजियाबाद। शहर में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने और वारदातों में कमी लाने के लिए व्यापारियों की पुलिस संबंधी समस्याएं जानने और कारोबारियों व पुलिस के बीच उचित सामंजस्य स्थापित करने की कवायद के तहत पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा कमिश्नरेट बनने के बाद पहली बार विधिवत रूप से व्यवसाईयों से के साथ बैठक की। मंगलवार को पुलिस लाइन के परमजीत हॉल में आयोजित गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा की मौजूदगी में कारोबारियों एवं व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। व्यापारियों की समस्याओं एवं पीड़ा को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद पुलिस आयुक्त ने कारोबारियों को यह आश्वासन दिया कि कमिश्नरेट में वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और पुलिस प्रशासन सभी कारोबारियों की संपूर्ण सुरक्षा का वायदा करता है।

अजय मिश्रा ने कहा कि कारोबारियों को हर प्रकार की सुरक्षा एवं उनकी जान माल की सुरक्षा का पूरा दायित्व कमिश्नरेट पुलिस के ऊपर है। गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त ने चोरी, झपटमारी, टप्पेबाजी, लूट, साइबर क्राइम, ठगी एवं रंगदारी जैसी वारदातों से कैसे बचाव किया जा सकता है इससे संबंधित टिप्स भी कारोबारियों एवं व्यापार मंडलों के जनप्रतिनिधियों को दीं। उन्होंने बताया कि अगर कारोबारी उनके द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करेंगे तो उनके साथ घटने वाली संगीन वारदातों में आशातीत कमी आयेगी। अपराध एवं अपराधियों के टारगेट पर आने के लिए हर समय सजग एवं सतर्क रहने, अपने-अपने प्रतिष्ठानों व आवासों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और मोटी रकम लेकर चलने के दौरान पुलिस का सुरक्षा कवच लेने की सलाह भी व्यापारियों को दी।

उधर, गोष्ठी में शामिल हुए विभिन्न व्यापारिक मंडलों के पदाधिकारियों ने कारोबारियों के साथ आये दिन होने वाली संगीन वारदातों और वारदात के बाद पुलिस द्वारा दिखाई जाने वाली उदासीनता पर घोर चिंता जताई। गोष्ठी में महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद ने सीपी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब जनपद में किसी ना किसी स्थान पर कोई व्यापारी बदमाशों के टारगेट पर ना आता हो। गोपीचंद ने पुलिस की गश्त बढ़ाने, इलाकावार गोष्ठियों करने और कारोबारियों की जान माल की हिफाजत करने की मांग की। इस दौरान देवेन्द्र हितकारी, उदित मोहन गर्ग, संदीप बंसल, नरेन्द्र कुमार गुप्ता (नंदी), पंडित अशोक भारतीय, बाल किशन गुप्ता, राकेश शर्मा, राम किशोर अग्रवाल, गोपी चंद, पंकज गर्ग, अशोक चावला, दिनेश सिंघल, महेश तायल, रतन सिंह भाटी, अरविंद गोयल, मनोज गर्ग, वसीम अली, आनन्द प्रकाश, हितेंद्र शर्मा, मुखविंदर सिंह भाटिया समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहें।