गौरव गौतम ने नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

गाजियाबाद। उभरते बॉडी बिल्डर गौरव गौतम ने अपनी काबिलियत का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद का नाम रौशन किया है। दिल्ली मयूर विहार में 29 जनवरी को आयोजित मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता में गौरव गौतम पुत्र ओंकार सिंह पहलवान ने सीनियर मेन्स फिजिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गौरव गौतम ने पहली बारी में ही अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि अगर अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा जाए तो कोई भी हर मुश्किल आसान हो जाती है। दिल्ली मयूर विहार में आयोजित प्रतियोगिता में गाजियाबाद निवासी गौरव गौतम को कई प्रतिदंद्वियों से टक्कर मिली, मगर कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के बूते वह अव्वल आने में कामयाब रहे। इस सफलता के बाद उन्हें खूब बधाई भी मिल रही है।

गौरव गौतम का कहना है कि बॉडी बिल्डिंग की स्पर्धाओं में वह आगे भी भाग लेते रहेंगे। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें एक दिन वह मुकाम जरूर हासिल होगा, जिसके लिए वह संघर्षशील हैं। गौरव गौतम का कहना है कि बॉडी बिल्डिंग करने के दौरान और बाद में स्मोकिंग, अल्कोहल, कैफीन और ऐसी चीजों से दूर रहना जरूरी होता है। इसके अलावा प्रतिदिन पूरा आराम करना और आठ घंटे की नींद लेना भी जरूरी है। बॉडी बिल्डिंग करने के लिए पूरे समय वर्कआउट करने की जरूरत नहीं है।

खुद को पूरा समय दें, उसके बाद फिर से व्यायाम शुरू करें। नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता के अध्यक्ष वीर बोहित, उपाध्यक्ष पवन बिड़लन ने कहा आज के युवाओं को गौरव गौतम से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। क्योंकि आज कल की युवा पीढ़ी अपनी फिटनेस को भूलकर नशे की ओर बढ़ रही है। जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। शरीर को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। गौरव ने जिस तरह से प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत की है, उसी का परिणाम है कि आज वह प्रथम स्थान पर है।