पुलिस का हंटर: महिला अपराध, लूट, हत्या में लिप्त 14 अपराधी 6 माह के लिए जिला बदर

गाजियाबाद। जिले में महिलाओं के साथ अपराध कारित करने एवं लूट,हत्या,चोरी व हत्या के प्रयास आदि आपराधिक मामलों में लिप्त 14 बदमाशों को गुंडा घोषित करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने न्यायालय में उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अंतर्गत की गई सुनवाई के बाद 14 अभियुक्तों को गुंडा घोषित करते हुए जिले से 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने बताया कि न्यायालय में सुनवाई के बाद लूट,हत्या, बलात्कार, हत्या का प्रयास, हत्या की योजना बनाना, गैंंगस्टर, बलवा, धोखाधड़ी, सरकारी कार्य में बाधा डालना, चोरी के माल का प्रयोग करना, अमानत में खयानत, रंगदारी, नाबालिग किशोरी का अपहरण, मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने, महिलाओं के साथ छेडख़ानी करने आदि अपराधों में लिप्त 14 अभियुक्तों को गुंडा घोषित करते हुए 6 माह के लिए जनपद की समीओं से जिला बदर किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं। इनका जनता में इतना भय व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने व साक्ष्य देने का साहस नहीं जुटा पाता है।

जिला बदर किए जाने से भयमुक्त,अपराध मुक्त एवं शांतिपूर्ण होने का लोगों में विश्वास पैदा होगा। एडिशनल पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिला बदर किए गए इन बदमाशों में तीन से लेकर पांच व 11 मुकदमे विभिन्न धाराओं में थानों में दर्ज है। जिला बदर किए गए इन बदमाशों में मोहसीन पुत्र मोबीन निवासी राजीव गार्डन लोनी बॉर्डर,आरिफ पुत्र अली हसन गरिमा गार्डन टीला मोड़, सद्दाम पुत्र जावेद निवासी मकनपुर, इंदिरापुरम, प्रदीप राणा पुत्र वीर सिंह निवासी रघुनाथपुरी एक्सटेंशन विजयनगर,जितेंद्र प्रकाश पुत्र नाहर सिंह निवासी राजबाग कॉलोनी साहिबाबाद, निहाल पुत्र रंजीत सिंह उर्फ राज निवासी विकलांग कॉलोनी नंदग्राम,शक्ति पुत्र सुमेर सिंह निवासी न्यायखंड इंदिरापुरम, राहुल पुत्र रामराज निवासी शंकर विहार खोड़ा कॉलोनी,विकास पुत्र महीपाल निवासी कस्बा पतला, निवाड़ी, साहिल पुत्र शकील निवासी डाबर तालाब लोनी, शाहरूख उर्फ शारूख पुत्र आस मोहम्मद निवासी खानपुर जप्ती ट्रॉनिका सिटी, शाबाज उर्फ सैबू पुत्र अब्दुल निवासी गरिमा गार्डन टीला मोड़,पंकज साहनी पुत्र पवन कुमार निवासी अंबेडकर कॉलोनी लोहियानगर, जाकिर उर्फ जाकिर पावार पुत्र कुतुबुद्दीन उर्फ कुतबी निवासी ग्राम टीला शहबाजपुर लोनी बॉर्डर है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिले में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब तक 196 अभियुक्तों को गुंडा घोषित कर 6 माह के लिए जनपद की सीमाओ से जिला बदर किया जा चुका हैं। इसके अलावा 83 अभियुक्तों को स्थानीय थाने में हाजिरी देने के लिए आदेशित किया गया है।