गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के पाउच में बेचते थे कच्ची शराब

  • आबकारी विभाग की टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब समेत तस्कर दबोचा

  • मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के कट्टे में भरकर बेचने जा रहा था शराब

गाजियाबाद। जनपद में आबकारी विभाग की सख्ती के बाद शराब तस्करों में खौफ है। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा दिन-रात सतर्कता बरती जा रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया निरंतर अवैध शराब बनाने का प्रयास करते है। चूंकि अवैध शराब के निर्माण में खर्चा कम और बिक्री से मोटा मुनाफा होता है। इसलिए इस शराब का निर्माण हो रहा है। इसलिए इस शराब का निर्माण हो रहा है। इसके लिए जरूरी सामान जुटाकर भट्टियां धधका दी जाती हैं, लेकिन सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आरोपियों के इरादों पर पानी फेरने से नही चूक रही है।

आबकारी निरीक्षक न सिर्फ शराब तस्करों को खदेड़ डालते हैं बल्कि धधकती भट्टियों को भी तहस-नहस कर देते हैं। कच्ची शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी टीम ने वर्तमान में बड़ा अभियान चलाया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने पिन्नी के पाउच में कच्ची शराब का पैकेट बनाकर तस्करी कर रहे दो तस्करों के पास से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है और दुसरा तस्कर भागने में कामयाब रहा।

हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा बदस्तूर जारी है। समय-समय पर नकली शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई तो करती है। लेकिन कच्ची शराब के कारोबारी कुछ समय बाद फिर सक्रिय हो जाते हैं। हिंडन खादर क्षेत्र इन दिनों कच्ची शराब माफियाओं का मुख्य अड्डा बन गया है। खादर क्षेत्र में कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम और उसका मुखबिर तंत्र निरतंर सक्रिय रहता है। यही वजह है कि इधर शराब माफिया अपनी भट्टी को जलाते है, उधर आबकारी विभाग की टीम धावा बोलकर भट्टी को ध्वस्त कर देती है।

आबकारी विभाग की कार्रवाई से परेशान शराब माफिया भी हजारों का नुकसान होने के बाद भी बार-बार कच्ची शराब का कारोबार करने पर आमादा है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की थाना लोनी क्षेत्र में तस्कर कच्ची शराब की बिक्री कर रहे है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, राकेश त्रिपाठी की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो धरमवीर उर्फ भोरु की मोटरसाइकल में प्लास्टिक के कट्टे में कच्ची शराब से भरे पाउच लगभग 31 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। मगर भोरु मौके से बाइक को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद टीम ने आनंद पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम भूपखेडी के घर पर दबिश दी तो तस्कर के घर से करीब 9 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।

कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, तस्कर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। थाना लोनी में दोनों तसकरों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराते हुए आनंद को जेल भेजा गया। शराब कारोबारी अपने इस अवैध कार्य में कामयाब हो जाते तो राजस्व को नुकसान तो होता ही, साथ उक्त कच्ची शराब का सेवन करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर इसका गलत असर पड़ता।

पानी के पाउच के नाम पर बेचते थे कच्ची शराब

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया पकड़े गए तस्कर प्लास्टिक के कट्टे में पन्नी के पाउच में कच्ची शराब भर लेते थे। जिसके बाद उक्त कच्ची शराब को ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 25 रुपए प्रति पाउच की बिक्री करते थे। पुलिस की चेकिंग से अक्सर बच निकलते थे, क्योंकि चेकिंग के दौरान पुलिस को पानी का पाउच बताते थे। नीचे कच्ची शराब से भरे पाउच और ऊपर पानी के पाउच रखते थे। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है। साथ अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए टीम लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा।