पुलिस स्मृति दिवस : शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने पुलिस कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को सराहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में वर्ष-1959 में चीनी सैनिकों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के 10 जवानों को मार दिया था। जिनकी स्मृति में प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलिस कर्मी हमेशा बिना किसी हिचक के अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। जघन्य अपराधों को सुलझाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, आपदा प्रबंधन में सहयोग करने से लेकर कोविड-19 (कोरोना वायरस) से निपटने तक पुलिस कर्मियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। उन्होंने कहा कि हमें नागरिकों की सहायता के लिए उनके परिश्रम और तत्परता पर गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस भारत में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को आभार व्यक्त करने का दिन है। कर्तव्य पालन के दरम्यान शहीद सभी पुलिस कर्मियों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान और सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार आतंकवाद, साइबर अपराध और सीमा सुरक्षा की नई चुनौतियों से निपटने हेतु देश की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैयार करने को व्यापक आधुनिकीकरण कार्यक्रम चला रही है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए व्यापक आधुनिकीकरण कार्यक्रम तैयार किया है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में केंद्र सरकार उन्हें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगी। कार्यक्रम में पुलिस के कई शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में 1959 में चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला कर सीआरपीएफ के 10 जवानों की जान ले ली थी। लद्दाख क्षेत्र में वर्तमान में भी भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है।