फिल्म सिटी की तैयारी, सीएम के सपोर्ट में कलाकार

-मधुर भंडारकर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। मुंबई की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस बात की घोषणा कर चुके हैं। सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो निकट भविष्य में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी पर काम शुरू हो जाएगा। उधर,   फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वह उनके आवास पर पहुंचे। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता भंडारकर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म सिटी पर भी चर्चा की। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत चली। बाद में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर को अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की। चर्चा है कि मधुर भंडारकर भी उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर सक्रियता दिखा सकते हैं। यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा होने के बाद से कई नामचीन हस्ती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपोर्ट कर चुके हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए सीएम का समर्थन किया था। कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि मैं इस घोषणा की सराहना करती हूं। हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है। सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म उद्योग की जरूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाता है, जिसे हम कई कारकों के आधार पर विभाजित करते हैं। हॉलीवुड फिल्मों को इसका लाभ मिलता है। उधर, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, गीतकार मनोज मुंतशिर, भजन गायक अनूप जलोटा, सांसद रवि किशन, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आदि ने यूपी में फिल्म सिटी की प्लानिंग पर खुशी जाहिर की है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री 2 गुट में बंट गई है। बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों को तवज्जों न मिलने के आरोप भी आम हैं।