काली खांसी, गलघोटू, पीलिया से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में प्रतिदिन होगा टीकाकरण

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब हर रोज बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। रविवार को भी यह कार्य किया जाएगा, आज की शुरुआत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में पार्षद मनोज गोयल द्वारा की गई। वहां के प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा की देखरेख में काली खांसी, गलघोटू, पीलिया, टीवी और खसरा जैसी जानलेवा बीमारियों से टीकाकरण से बचाव होता है। पार्षद ने बताया यह एक संक्रमित बीमारी है।

जो बच्चों में तेजी से फैल रहा है। पांच साल की उम्र तक होने वाली जानलेवा बीमारी गलघोंटू (डिप्थीरिया) ने अपनी उम्र बढ़ा ली है। अब 18 साल तक के किशोरों में भी यह बीमारी मिल रही है। क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के लिए कहीं दूर न जाना पड़े, इसी उद्देश्य के साथ टीकाकरण अब प्रतिदिन कर दिया गया है। क्षेत्र के लगभग 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। इस दौरान बच्चों को पार्षद द्वारा फ्रूटी बांटी गई। इस मौके पर अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से रश्मि मोहित पवित्रा रोशन सर्वेश महावीर उपस्थित रहे।