PM मोदी आज गाजियाबाद को देंगे नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन की सौगात, मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

-फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीएम ने किया पंडाल निरीक्षण

गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन नमो भारत के नाम से जानी जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि कि शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रैपिडएक्स टे्रन का उद्घाटन कर इसका शुभारंभ करेंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले गुरूवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित जनसभा स्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा स्थल पहुंचकर वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान पुलिस की उसे गाड़ी को भी देखा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच खड़े होकर अभिवादन कर सकते हैं। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी पहुंच गए हैं। सीएम योगी आज रात दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी, जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष सतपाल, जिलाध्यक्ष हापुड़, मेरठ आदि भी शामिल होंगे।

बंगाल के फूलों से होगा प्रधानमंत्री का अभिनंदन
रैपिडएक्स स्टेशन को अंदर और बाहर से बंगाल के फूलों से सजाया जा रहा है। मंच भी फूलों से सजेगी। चारों ओर बंगाल के खूबसूरत फूलों की खुशबू महकेगी। रैपिडएक्स स्टेशन को सजाने के लिए बंगाल से करीब 20 कुंतल गेंदे के फूल मंगाए गए हैं।गुलाब,लिली व आर्किड़ के 15 कुंतल फूूल मंगाए जा चुके हैं। शुक्रवार सुबह इनकी महक महसूस की जा सकेगी। सजावट के लिए कारीगर जुटे हुए हैं। इनमें जरबेरा, गुलाब, जिप्सी गेंदा,आर्किड,रजनीगंधा, गुलबहार आदि फूल का इस्तेमाल किया जा रहा है।डेकोरेशन के लिए ड्रेसिना का पत्ता, बकुल का पत्ता, विक्टोरिया पत्ता का इस्तेमाल किया जा रहा है। देर रात या सुबह ताजे फूलों को मंच पर लगाने की भी योजना है। बंगाल के अलावा गाजीपुर से भी कुछ खास फूल मंगाए गए हैं। बंगाल व गाजीपुर के कुल 50 कुंतल फूलों की छटा बिखरेगी। रैपिडएक्स स्टेशन को अंदर से सजाया जा रहा है।

अंदर सजावट का कार्य पूरा होने के बाद रैपिडएक्स स्टेशन के तीनों गेटों, स्टेशन के अंदर कामन एरिया व सीढिय़ों पर रंगोली बनेगीं। बंगाल के 50 से अधिक कारीगर लगे हुए हैं। बुलंदशहर व बिजनौर के कारीगर भी सजाने का काम कर रहे हैं।बंगाल से जो फूल लाए गए हैं। सभी कार्योंं में उन्हीं फूलों का उपयोग किया जाएगा। बाहर से मंच व रैपिडएक्स स्टेशन के अंदर फूल लाने की अनुमति नहीं रहेगी। स्वागत से लेकर मंच सजाने तक सभी कार्य बंगाल से आए फूलों से ही किया जाएगा। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,राज्यपाल से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत इन्हीं फूलों से किया जाएगा। इसके लिए बुके तैयार किए जा रहे हैं।बंगाल के क्षीराई क्षेत्र में स्थित एक पर्यटक आकर्षण स्थल है। यह फूलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां गेंदें,क्रिसेंथेमम इत्यादि के फूलों बहुतायत है। यहां के लोगों की आर्थिक क्रियाएं भी बागवानी से जुड़ी हुई हैं। इसे फूलों की घाटी के नाम से जाना जाता है। यहां के फूलों को अन्य जगहों के मुकाबले खुशबू लिहाज से बेहतर माना जाता है।

‘नमो भारतÓ के नाम से जानी जाएगी देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन
साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबा पहला चरण बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद 21 अक्टूबर से लोग इस पर यात्रा कर सकेंगे। आरआरटीएस ट्रेनों को ‘नमो भारतÓ के नाम से जाना जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का उद्घाटन करने जा रहे हैं।साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो को मिलाकर पांच स्टेशन हैं।देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन रैपिडएक्स ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक का सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि न्यूनतम किराया महज 20 रुपए होगा। बुधवार को एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने रैपिडएक्स ट्रेन की किराया दरें घोषित कर दी हैं। प्रीमियम कोच का सफर महंगा होगा। इस कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को दोगुना किराया देना होगा। साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक जाने के लिए 100 रुपए किराया चुकाना होगा। 90 सेंटीमीटर तक ऊंचाई वाले बच्चे अपने परिजनों के साथ मुफ्त सफर कर सकेंगे।

हर यात्री अपने साथ 25 किलोग्राम तक का लगेज ले जा सकेगा।उन्होंने बताया कि ट्रेन के स्टैंडडज़् कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपए होगा। इस कोच में गाजियाबाद से गुलधर और दुहाई तक का सफर 20 रुपए में किया जा सकेगा। साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन तक के सफर के लिए यात्री को 30 रुपए चुकाने होंगे। प्रीमियम कोच में न्यूनतम कराया 40 रुपए रखा गया है। इस कोच में गाजियाबाद से गुलधर या दुहाई तक सफर करने के लिए 40 रुपये देने होंगे। साहिबाबाद से दुहाई तक 80 रुपए और दुहाई डिपो तक 100 रुपए किराया तय किया गया है।साहिबाबाद स्टेशन के उद्घाटन स्थल तक वीवीआईपी ट्रायल किया गया। ट्रायल में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र,एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी आदि अधिकारी रहे।एनएसजी की टीम और पीएमओ के अधिकारी उद्घाटन कार्यक्रम और सभा स्थल का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान आरआरटीएस प्रोजेक्ट के सीनियर अधिकारी और कर्मचारी कहां कहां स्टेशन पर मौजूद रहेंगे इसके बारे में भी डीएम और कमिश्नर की टीम ने जायजा लिया।

स्कूलों में आज चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का दोपहर में उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तैयारियां गुरूवार को ही पूरी कर ली गई।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते जिले के सभी विद्यालयों में शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने बताया कि 20 अक्टूबर आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का अनुरोध किया गया है। ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।इसलिए आज सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे और बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते विभिन्न मार्गों को बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है।जिसके चलते छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी होगी।इसको ध्यान में रखते हुए सभी सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के लिए कहा गया है। वहीं,यूपी बोर्ड के सभी स्कूल खुले रहेंगे।इसके साथ ही जिले में ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने जारी कि एडवाइजरी में कहा कि घर से निकलते वक्त आप परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें। यह यातायात प्लान सुबह सात बजे से लागू होगा और कार्यक्रम की समाप्ति होने तक जारी रहेगा।