PM मोदी का कार्यक्रम आज, नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में झोंकी ताकत

-निगम की बेहत व्यवस्थाओं के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर कर रहे मॉनिटरिंग

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि शुक्रवार को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन किए जाने के चलते गुरुवार को नगर निगम ने सफाई व्यवस्था से लेकर सड़कों को चमकाने, सौंदर्यीकरण आदि व्यवस्था के लिए पूरी ताकत झोंक दी। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक ने निगम अधिकारियों के साथ वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के इलाके में बेहतर व्यवस्था करने के लिए स्वयं भी सड़क पर उतर गए। नगर आयुक्त खुद ही मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर ने गुरुवार को अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, जोनल प्रभारी आरपी सिंह, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह आदि अधिकारियों के साथ वसुंधरा और मोहन नगर जोन क्षेत्र में निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए निगम की टीम दिन और रात में व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जुटी हुई हैं।उद्यान विभाग और निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर ने सभी विभाग के अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश के बाद कार्रवाई जोरशोर से चल रही है। शहर की सफाई के साथ सौंदर्यीकरण पर पूरा जोर दिया जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर के निर्देश पर वसुंधरा और मोहन नगर जोन के अलावा अन्य जोन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। पार्कों और मुख्य मार्गों पर विशेष रूप से सफाई कराई गई। महिला सफाई मित्रों से नगर आयुक्त ने मौके पर वार्ता कर उन्हें प्रेरित किया। निगम के माली,सफाई मित्र सफाई व्यवस्था में जुटे रहे।