नगरोटा एनकाउंटर : पीएम ने सुरक्षा बलों को सराहा

दिल्ली में आपात उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के साहस की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में शुक्रवार को 2 ट्वीट किए। ट्वीट में पाकिस्तान का भी जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने पुन: अत्यंत बहादुरी और पेशेवर दक्षता का प्रदर्शन किया है। जम्मू में नगरोटा टोल प्लाजा पर वीरवार को तड़के सुरक्षा बलों ने ट्रक में छिपे 4 आतंकवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। चारों आतंकी पाकिस्तान से आए थे। नगरोटा एनकाउंटर पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का सफाया और उनके साथ बड़ी मात्रा में हथियारों तथा विस्फोटक की बरामदगी यह संकेत देती है कि तबाही और विनाश के उनके प्रयासों को पुन: नाकाम कर दिया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुक्रवार उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, विदेश सचिव के साथ सभी खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। बताया जाता है कि आतंकी 26/11 की बरसी पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वीरवार को नगरोटा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। प्रत्येक नाके पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर तड़के कश्मीर की तरफ बढ़ रहे ट्रक को जवानों ने चेकिंग के लिए रोका। ऐसे में ट्रक चालक उतर कर भाग गया। बाद में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ट्रक में छिपकर आए चारों आतंकी मारे गए थे। घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। यह आतंकी कश्मीर में आसन्न चुनाव में खून-खराबा करने की योजना बना रहे थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता ने आतंकियों की बड़ी साजिश को असफल कर दिया।