टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग से शिक्षा के क्षेत्र में आ रही गुणवत्ता : डॉ वीके सिंह

-विद्यार्थियों को शिक्षा देने की पद्धति में सुधार लाएगा संपर्क स्मार्ट ब्लॉक प्रोग्राम
-केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया संपर्क स्मार्ट ब्लॉक का उद्घाटन
-संपर्क स्मार्ट ब्लॉक में पढ़ाने पर मिलेगी फीडबैक

गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि संपर्क स्मार्ट ब्लॉक में हम जो पढ़ा रहे हैं, उसकी फीडबैक भी मिलेगी। गुरुवार को मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल आदि की मौजूदगी में संपर्क स्मार्ट ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमे अपने पढ़ाई के तरीकों में और अधिक सुधार कर सकें। यह सभी को शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने स्कूलों के छात्रों को इतना बेहतर तरीके से पढ़ाएं। जिसका कोई जवाब ना हो। विद्यार्थियों को शिक्षा देने की पद्धति में सुधार लाते हुए संपर्क स्मार्ट ब्लॉक प्रोग्राम क्रांति लाएगा। संपर्क टीवी प्रोग्राम एक ऐसा वातावरण तैयार करेगा। जहां प्रत्येक बच्चा नवाचारों की मद्द से अपनी प्राथमिक शिक्षा को पूरी कर सकेगा। इन नवाचारों को प्रत्येक विद्यालय, प्रत्येक शिक्षक, प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना है। इससे शिक्षण की पूरी प्रक्रिया तथा शिक्षण के तौर-तरीके, शैक्षणिक टूल्स आदि का प्रयोग करते हुए बच्चों के समग्र विकास को बढ़ाया जा सकें।

उन्होंने इस मौके पर पांच विद्यालयों के प्रतिनिधियों को प्रतीकात्मक रूप से संपर्क टीवी प्रोग्राम सेट वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक व फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान संपर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नायर, डॉ.के राजेश्वर राव, सीडीओ अभिनव गोपाल,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की उपस्थिति में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नायर ने बताया कि समयबद्ध वांछित परिणाम प्राप्त करने और केंद्रित और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए संपर्क ने 2023 में अपना प्रमुख कार्यक्रम संपर्क स्मार्ट ब्लॉक प्रोग्राम पेश किया। इसका उद्देश्य कक्षा में शिक्षण-सीखने की प्रक्रिया को आनंददायक बनाना। शिक्षकों की क्षमताओं का विकास करना है और शिक्षण को सुव्यवस्थित और सरल बनाना था। यह कार्यक्रम सोनभद्र के 350 स्कूलों, चित्रकूट के 350 स्कूलों, गोरखपुर के 526 स्कूलों, वाराणसी के 1058 स्कूलों और जीबी नगर के 134 स्कूलों में लागू किया गया है।

इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार जुलाई को गोरखपुर में किया था। स्कूलों से मिल रही सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया के कारण और पहुंच बढ़ाने और अधिक बच्चों और स्कूलों को लाभान्वित करने के प्रयास के रूप में संपर्क स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम को गाजियाबाद के 106 प्राथमिक विद्यालयों तक बढ़ाया जाएगा। 106 स्कूलों को एलईडी टीवी सेट (75 स्कूल) और संपर्क टीवी कार्यक्रमों से लैस करके स्मार्ट स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। इससे इन स्कूलों के 11000 बच्चे प्रभावित होंगे। इस कार्यक्रम की मदद से गाजियाबाद के स्कूलों को लक्षित किया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल बनता जा रहा है। इसके तहत अब स्कूलों को डिजिटलाइजेशन करने की आवश्यकता हैं। संपर्क फाउंडेशन द्वारा बहुत अच्छी शुरूआत की जा रही हैं। इसका हम सभी को सहयोग करना चाहिए, ताकि आने वाले समय में विद्यार्थियों और बेहतर ढंग से पढ़ाया जा सकें।