सस्ती पानी की बोतल देने के बहाने बंद मकान एवं फ्लैट की करते थे चोरी

-चोरी के माल समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। बंद मकान एवं फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को टीला मोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान, बाइक एवं हथियार बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी बंद मकान एवं फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि टीला मोड़ पुलिस ने साजिद उर्फ फाजल उर्फ चुसकी, अजीम , अरवाज को शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर योगान्चल आश्रम ग्राम निस्तौली के एक खण्डर पड़े मकान से गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर एलईडी टीवी, हेयरड्रेसर, स्मार्ट घड़ी, चाँदी का सिक्का, लेडिज अगूंठी सोने की, कानो के टॉप्स पीली धातु के, दो जोड़ी पाजेब सफेद धातू की, बिछुए सफेद धातु  सूटकेस तथा 9400 रूपये नगद एवं विभिन्न स्थानो से की गई चोरी की गई एलईडी टीवी विडियोकोन, एलईडी टीवी सैंमसंग, एक होम थियटर, 4 कानों के झुमके, गले, तीन कानो के झुमकें, माथे पर लगाने का सेट सोने का, गले का हार, 2 जोड़ी कानो के झुमके, गले का पैंडेल, 1 मोबाइल रेडमी, 1 मोबाइल सैमसंग व 2 मोबाइल विवो कम्पनी और चोरी की बाइक बरामद किया गया।

साहिबाबाद एसीपी ने बताया कि दो फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे टीला मोड क्षेत्र इन्द्रप्रस्थ कालोनी निवासी आकाश पुत्र महीपाल अपने फ्लैट में ताला लगाकर परिवार सहित नोएडा गये थे। शाम करीब 4:30 बजे वापस आये तो चोरी का पता चला। पीडि़त ने घटना की शिकायत थाने में दी। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो तीन संदिग्ध दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा करते तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पानी की बोतल सस्ते दामों पर सप्लाई करने के बहाने से फ्लैटों की रैकी करते हैं तथा बंद पड़े मकान व फ्लैटो को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। मौका मिलने पर दो पहिया वाहन व मोबाईल फोन भी चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि पिछले काफी समय से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहें थे। साजिद उर्फ फाजल उर्फ चुसकी पर 8, अजीम पर 4 व अरबाज पर 7 मुकदमें चोरी व लूट के गाजियाबाद व दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज है।