होली के त्योहार से पहले छापामारी, चार तस्कर गिरफ्तार

-रात के अंधेरे में बेच रहे थे यूपी व हरियाणा की शराब

ग्रेटर नोएडा। होली त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। गैर प्रांत से आने वाली अवैध शराब की तस्करी रोकने को योजना बना ली गई है। जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग की जाएगी। इंस्पेक्टर की नेतृत्व में सात टीमें बनाई गई हैं। वहीं अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों पर भी आबकारी विभाग की ओर से चेकिंग जारी है। होली को देख आबकारी विभाग चौकन्ना हो गया है क्योंकि होली से पहले गैर प्रांतों से अवैध शराब की प्राइवेट वाहनों से आवक शुरू हो जाती है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इंस्पेक्टर की अगुवाई में सातों टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। जनपद में होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीमें शराब तस्करों पर अपना प्रहार करते हुए उनके नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए जुट गई है। अब आबकारी विभाग शराब के साथ पकड़े गए लोगों से बड़े तस्करों तक पहुंचने के लिए सुराग तलाश रही है।

हरियाणा व दिल्ली में यूपी के मुकाबले काफी सस्ती शराब मिलती है। ऐसे में तस्कर वहां से खरीदारी करके यहां पर बिक्री करते है। कुछ लोग बिहार तक शराब ले जाते हैं। अब आगामी दिनों होली का त्योहार है। वहीं, लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। इसी के चलते आबकारी विभाग को आशंका है कि इन दिनों तस्करी बढ़ जाती है। इसी के चलते विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर बाहरी राज्यों की शराब के साथ-साथ क्षेत्र की लाइसेंसी शराब को दुकान बंद होने के बाद बेचते थे। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए टीमें लगातार अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं छापेमारी की कार्यवाही कर रही है। आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम द्वारा मंगलवार रात व बुधवार को थाना कासना में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार देर रात सेक्टर-62 झुग्गी झोपड़ी के पास से परवीन पुत्र बरन माझी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कैटरीना ब्रांड के 26 पव्वे यूपी मार्का,  दाढा गोल चक्कर से 200 मीटर पहले सुमित पुत्र गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया।

कैटरीना ब्रांड के 24 पौव्वे यूपी मार्का, सिरसा गोल चक्कर से 200 मीटर सर्विस रोड से अनुराग पुत्र मनोज को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कैटरीना ब्रांड के 30 पौव्वे यूपी मार्का बरामद किया गया। वहीं बुधवार सुबह थाना जेवर स्थित पूरन नगर से अमिताभ उर्फ इरसाद पुत्र यामीन को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का 555 गोल्ड विहस्की के 50 पव्वे बरामद किया गया। उन्होंने बताया पकड़े गए तस्कर हरियाणा व गौतमबुद्धनगर की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद या फिर खुलने से पहले महंगे दामों बेचते थे। जनपद में चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों की कुंडली खंगाली जा रही है। आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ रात में भी शराब की दुकानों के आसपास और संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग कर रही है। होली पर अवैध शराब बेची तो खैर नहीं। आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए नई रणनीति बनाई है। निगरानी तंत्र को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है। शराब की दुकानों और मॉडल शाप में बार कोड की जांच के अलावा स्टाक की भी जांच की जा रही है।