निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज का राकेश शर्मा व नरेन्द्र चौधरी ने किया स्वागत

-सनातन धर्म की रक्षा के लिए संतों के साथ युवा को आना होगा आगे: कैलाशानंद गिरी जी महाराज

हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज से बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई के पुजारी पंडित राकेश कुमार शर्मा, श्री रविदास अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पंडित राकेश शर्मा ने बाबा बालक नाथ का चित्र उपहार स्वरूप व अंग वस्त्र पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी ने महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज से कभी हिंदू, कभी हिंदी भाषा लेकर हो रहे विरोध पर चर्चा की। महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने कहा आज सनातन धर्म पर अभूतपूर्व संकट है, यदि हिंदुओं का जनसंख्या अनुपात इसी तरह घटता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भारत इस्लामिक देश बन जायेगा। अगर ऐसा हुआ तो हिंदुओं को भागने की भी जगह नहीं मिलने वाली है।

संत समाज आगे आकर सनातन धर्म और राष्ट्र रक्षा कर रहा है। मगर हिंदू समाज को भी अब आगे आकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो मानवता के कल्याण का रास्ता दिखाता है। इसी कारण आज पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रभाव बढ़ रहा है। इससे घबराकर कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं, मगर वे यह भूल गए हैं कि सनातन धर्म को कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता है। जिस धर्म की रक्षा खुद संत व भगवान करते हों, वह धर्म हमेशा रहेगा और ऐसा धर्म सनातन धर्म ही है। इस दौरान उन्होंने आगामी नवरात्रि पर मंदिर में होने वाली विशेष पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा की। मंदिर में नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। जिसमें कई राज्यों के लोग भी सम्मिलित होंगे।