पहलवान बेटियों के साथ खड़ी है रालोद, अब शोषण नहीं होगा बर्दाश्त: जयंत चौधरी

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि दिल्ली में पहलवान बेटियों के साथ किए गए पुलिस के बर्ताव की निंदा करते है। रालोद पहलवान बेटियों के साथ खड़ी है। मंगलवार को चौधरी जयंत सिंह समरसता अभियान के तहत गांव महरौली में लोगों से जुड़े। उन्होंने सभा में कहा कि जब वह गांवों में जाते हैं तो लोग मुझे देखकर मुस्करा देते है जबकि कुछ लोग रो पड़ते हैं। मैं उनकी पीड़ा समझता हूं। गांव के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। पार्टी के नेताओं ने गांवों में जाना भी कम कर दिया है। वह महरौली गांव में बैंक्वेट हाल में आयोजित समरसता कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह कड़क थे।

चौधरी अजित सिंह उनसे कम कड़क थे। मैं दोनों से कम कड़क हूं। मुझमें कोई अहंकार नहीं आया है। कई बार कार्यक्रम में कुछ कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाता। वह नाराज होकर बोलने लगते हैं कि उनमें अहंकार आ गया है। उन्होंने कहा कि मैं न किसी पार्टी का अध्यक्ष हूं न सांसद मैं सिर्फ आपका बेटा हूं। समर सता कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अमित त्यागी सरना,महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी,चौधरी अजयपाल प्रमुख, अरूण भुल्लन, तेजपाल सिंह, सुशील तेवतिया, अरूण भुल्लन, ओडी त्यागी, भूपेंद्र बॉबी, इंद्रजीत सिंह टीटू आदि मौजूद रहे।

चौधरी जयंत सिंह ने यहां के अलावा सेक्टर-23 संजयनगर गुलधर रामलीला मैदान में भी सभा को संबोधित किया। इसके अलावा मुरादनगर क्षेत्र के खुर्रमपुर, भादोली, रेवड़ा-रेवड़ी, रावली, सुराना, नेकपुर में भी पहुंचे। समरसता अभियान के तहत चौधरी जयंत सिंह 1500 गांवों का दौरा करेंगे। चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ हुए बर्ताव की वह निंदा करते है। उन्होंने कहा कि पार्टी पहलवान बेटियों के साथ खड़ी है। महिला पहलवानों के समर्थन में चार जून को हरियाणा के गोहाना में होने वाली महापंचायत में भी शामिल होंगे।