डासना जेल से पेशी पर आए हत्यारोपी ने सिपाही की आंख में मिर्च डालकर भागने का किया प्रयास

गाजियाबाद। कचहरी परिसर में जेल से पेशी में लाए गए नवविवाहिता की हत्या के अभियुक्त ने सिपाही की आंख में मिर्ची डालकर फरार होने का प्रयास किया। अधिवक्ताओं के सहयोग से पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया। अभियुक्त के खिलाफ  सदर हवालात के इंचार्ज ने कवि नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिला सहायक अधिवक्ता सुनील कौशिक ने बताया कि टीला मोड़ क्षेत्र के रहने वाले जहांगीर पुत्र अमीरूल हक की शादी 3 मार्च 2022 को साइना के साथ 15 लाख रुपए खर्च कर की गई थी। जहांगीर और उसका परिवार शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे। वह साइना उसके परिवार वालों से और दहेज मांग रहे थे। दहेज में 1.50 लाख रुपए की बाइक मांग रहे थे।

दहेज के लिए साइना को आए दिन बुरी तरह मारते पीटते थे। साइना के परिवार वालों के मांगना पूरी कर पाने पर 14 अप्रैल 2022 को साइना को बुरी तरह मारपीट कर छत से गिरा कर उसकी हत्या कर दी । साइना को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता अमरूद्दीन अंसारी ने जहांगीर, ससुर अमीरूल हक, सास जरीना के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जहांगीर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। तभी से जहांगीर डासना जेल में बंद था।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को जहांगीर को जेल से अदालत में मामले में पेशी के लिए लाया गया। कांंस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह उसे अदालत में पेश करने के लिए ले गया था। कांस्टेबल प्रदीप का कहना है कि जहांगीर उसे परिवार न्यायालय में तारीख है कहकर 15 न्यायालय कोर्ट नई बिल्डिंग में ले गया। वहां पहुंचकर जहांगीर ने कांस्टेबल प्रदीप की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और सिपाही का हाथ छुड़ाकर भागने लगा। कांस्टेबल ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर अधिवक्ताओं व पुलिसकर्मियों ने फरार होने वाले अभियुक्त जहांगीर को पकड़ लिया। कांस्टेबल प्रदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सदर हवालात इंचार्ज अनिल कुमार ने जहांगीर के खिलाफ  कवि नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य भी कई बार मामलों में वांछित अभियुक्तों ने कचहरी परिसर से पूर्व में भी फरार होने की कोशिश की है।