यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों में जनसुविधाओं पर खर्च होंगे साढ़े 5 करोड़, यीडा ने बजट में किया प्रावधान

– गांवों में फॉगिंग, सैनिटाइजेशन और स्ट्रीट लाइट का काम हुआ शुरू

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी के सेक्टरों के साथ ही गांवों में भी जनसुविधाओं पर खासा फोकस किया जा रहा है। ग्रामीणों की सफाई, सैनिटाइजेशन, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सिविक समस्याओं के निस्तारण को लेकर यमुना प्राधिकरण सजग है। प्राधिकरण द्वारा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों में सिविक मेंटीनेंस वर्क को लेकर अलग से फंड का प्रावधान किया गया है। जिससे कि गांवों में काम कराने में किसी तरह की परेशानी ना आये। अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में साढ़े 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

गर्मी शुरू होने के साथ ही गांवों में मच्छरों के बढ़ने की शिकायतें मिल रही थी। कई गांवों में स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई थी। जिस कारण शाम को सड़कों पर अंधेरा रहता था। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के निर्देश पर गांवों में काम शुरू हो गया है। अर्बन सर्विसेज के तहत यीडा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग व सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। गांवों में काम कराने को लेकर एक रोस्टर बनाने को कहा गया है। यमुना प्राधिकरण की प्राथमिकता में सेक्टरों के साथ-साथ गांव भी शामिल है।

डॉ. अरुणवीर सिंह का स्पष्ट निर्देश है कि गांवों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। यमुना सिटी के सेक्टरों में भी अब लोगों की बसावट शुरू हो गई है। इन सेक्टरों में भी काम तेजी से कराये जा रहे हैं। भट्टा पारसौल, अच्छेजा बुजुर्ग, फतेहपुर अट्टा, ऊंची दनकौर, गुनपुरा, सलारपुर, कादरपुर, रौनीजा, ढाक, जहानाबाद, डेरी गुजरान गांव में स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग व सैनिटाइजेशन काम कराया जा रहा है। यीडा के अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में नाली, सड़क, पेयजल सरीखे सुविधाओं को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यीडा के बजट में फंड का अलग से प्रबंध होने का फायदा ग्रामीणों को होगा।