73वीं पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को नमन

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। अहिंसा के पुजारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 73वीं पुण्यतिथि है। देशभर में महात्मा गांधी को याद किया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा है कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं। शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए। आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को याद कर लिखा है कि महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों नागरिकों को प्रेरित करते रहते हैं। आज हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। विनम्र श्रद्धांजलि। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक कार्यक्रम में बापू को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लिखा है कि अहिंसा के पुजारी, शांति के दूत, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन। बता दें कि विगत 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उधर, देश के विभिन्न राज्यों में आज बापू को विनम्र श्रद्धांजलि दी जा रही है।