सीनियर आईएएस रितु माहेश्वरी संभालेंगी आगरा मंडल, बनी कमिश्नर

उदय भूमि ब्यूरो
नोएडा। अपने काम से गाजियाबाद और नोएडा की सूरत बदलने वाली तेजतर्रार 2003 बैच की आईएएस ऑफिसर रितु माहेश्वरी को आगरा मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा मंडलायुक्त अमित गुप्ता का तबादला हो गया है। गुप्ता को पुणे कानपुर का नया मंडलाआयुक्त बनाया गया है जबकि नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी को मंडलायुक्त आगरा मंडल बनाया गया है। पिछले दिनों भी बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किए गए थे। वर्ष 2019 में उन्हें नोएडा प्राधिकरण सीईओ की कमान मिली थी, इससे पूर्व वह गाजियाबाद में जिलाधिकारी और जीडीए उपाध्यक्ष का पदभार संभाल रही थी। तब से अब उन्होंने हजारों करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारकर परियोजना को नई रफ्तार दी।

आईएएस अधिकारी रितु माहेश्वरी की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। जिस तरह से उन्होंने गाजियाबाद के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया, ठीक उसी तर्ज पर उन्होंने नोएडा की सूरत को पूरी तरह बदल कर रख दिया। जहां पहले नोएडा अंधेरा में डूबा हुआ था, वहीं अब चारों तरफ उजियारा और चारों तरह आकर्षित लाइट्स से नोएडा को एक शानदार शहर की पहचान दिलाई है। आज नोएडा शहर की उत्तर प्रदेश और देश में कई मामलों में नंबर-1 में गिनती होती है।

रितु माहेश्वरी ने सरकारी सेवा की शुरुआत लखनऊ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में की थी। रितु माहेश्वरी नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के अलावा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की अतिरिक्त सीईओ और नोएडा मेट्रो की एमडी के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी का 4 वर्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वह गाजियाबाद में कार्यरत रहते पदोन्नत हुई थीं और 2019 को उन्होंने नोएडा में कार्यभार संभाला था। फरवरी 2023 में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान नोएडा में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए थे। जिनमें से 45,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं। नोएडा प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2023 में लगभग 7,000 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले 12 वर्षों में सबसे अधिक है।