हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन

गाजियाबाद। सुभाष पार्क श्याम पार्क एक्सटेंशन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को समापन के उपरांत हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद गो भक्त पंडित रोहित शास्त्री जी महाराज (चित्रकूट धाम वाले) ने बताया हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं।

यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। आरआरडब्लूए के संरक्षक अमरनाथ सिंह, अध्यक्ष एसपी सिंह, पूर्व पार्षद कुसुम सिंह, रविंद्र अग्रवाल, अंकित मित्र, कमल यादव, जानकी सिंह, विराट सिंह, अनिल अग्रवाल, मीनाक्षी बंसल, पियूष बंसल, पीयूष यादव, अनिल सरी, राजीव निझावन, विशाल सोलंकी, मुनेश त्यागी, कृष्ण गर्ग आदि लोगों ने कथावाचक पंडित रोहित कृष्ण शास्त्री जी को अपनी तरफ से एकत्रित की गई सहयोग राशि को समर्पित किया।