कन्या वैदिक इंटर कॉलेज में प्रोजेक्ट अलंकार का किया शिलान्यास

गाजियाबाद। राईट गंज घंटाघर स्थित कन्या वैदिक इंटर कॉलेज में रविवार को प्रोजेक्ट अलंकार का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से वर्चुअल प्रोजेक्ट अलंकार का शिलान्यास किए जाने के चलते इसका लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय व अद्र्धशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कराने के उद्देश्य से जर्जर भवनों का पुन:निर्माण व अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रोजेक्ट अलंकार एवं सहयोगी अनुदान योजना अंतर्गत चयनित राजकीय व अद्र्धशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस योजना से राईट गंज स्थित कन्या वैदिक इंटर कॉलेज भी लाभान्वित हुआ हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट अलंकार एवं सहयोगी अनुदान योजना का कार्यक्रम और शिलान्यास का लाइव प्रसारण कन्या वैदिक इंटर कॉलेज में दिखाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शहर विधायक अतुल गर्ग ने मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल,नीरज गोयल,विद्यालय प्रबंधक शरद गर्ग,अश्वनी प्रकाश, वीरेन्द्र कुमार(वीरू बाबा), कॉलेज प्रधानाचार्या महिमा आर्य की मौजूदगी में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक अतुल गर्ग ने शिलापट्ट का अनावरण करते हुए प्रोजेक्ट अलंकार योजना का शुभारंभ किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या महिमा आर्य ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 75 लाख रुपए एवं विधायक अतुल गर्ग द्वारा निधि से 25 लाख रुपए की धनराशि दी जा रही है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्या रेनू शर्मा,प्रवक्ता सीमा बंसल,चेतना शर्मा, डॉ. पूजा गर्ग, रविंद्र प्रताप सिंह,संजीव सहित अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।