इस्लामिक स्टडीज के एंट्रेंस एग्जाम में शुभम टॉप

पहली बार गैर मुस्लिम एवं गैर कश्मीरी छात्र का जलवा

श्रीनगर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर (सीयूके) की इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में पहली बार गैर मुस्लिम और गैर कश्मीरी छात्र ने अपना परचम लहराया है। प्रवेश परीक्षा में राजस्थान के शुभम यादव ने टॉप किया है। शुभम की इस सफलता से यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट भी अचंभित है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद शुभम यादव को खूब बधाइयां भी मिल रही हैं। शुभम यादव (21) मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर (सीयूके) में पढ़ाई करने के लिए शुभम ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद शुभम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। गैर मुस्लिम और गैर कश्मीरी होने के बावजूद इस छात्र ने प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है। कामयाबी से उत्साहित शुभम ने बताया कि वह दुनियाभर में बढ़ते इस्लामोफोबिया और धार्मिक धु्रवीकरण को देखकर इस्लाम के विषय में जानने को उत्सुक है। शुभम ने इस बात पर जोर दिया कि एक-दूसरे के धर्मों को समझना महत्वपूर्ण है। वह सिविल सर्वेंट बनने की ख्वाहिश रखता है। शुभम का कहना है कि भविष्य में प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों की जरूरत होगी, जो धर्मों को बेहतर तरीके से समझते हैं। इस परीक्षा के अलावा शुभम ने कई अन्य प्रवेश परीक्षा दी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ करना चाहता है। लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 18 नवंबर को जारी किया जाना है। शुभम ने कहा कि यदि वह दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की प्रवेश परीक्षा को पास करने में सफल नहीं रहता है तो वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर (सीयूके) में इस्लाम के धार्मिक और अध्ययन को आगे बढ़ाएगा। इसके अलावा भविष्य में वह सिविल सेवा परीक्षा में बैठना चाहता है। सीयूके में धार्मिक अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर हमीदुल्लाह माराजी ने शुभम यादव को बधाई देने के लिए बुलाया था। अपने विचारों को साझा कर माराजी ने कहा कि यह एक सकारात्मक संकेत है, क्योंकि छात्र अन्य धर्मों के बारे में जानने को इच्छुक हैं।