श्मशान घाट मामले की जांच कर रही एसआईटी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

टीम के सभी सदस्य सुरक्षित, मामला निपटा

गाजियाबाद। उखलारसी श्मशान घाट प्रकरण की जांच में जुटी स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) पर शनिवार को एकाएक मुसीबत आ पड़ी। एसआईटी टीम की गाड़ी में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल की है। पुलिस का कहना है कि एसआईटी टीम के सभी सदस्य सकुशल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) के 5 सदस्य शुक्रवार को मुरादनगर पहुंचे थे। टीम का नेतृत्व आईपीएस देवरंजन कर रहे हैं। टीम में सीओ अजय सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव, विनोद कुमार व एके शुुक्ला शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक मुरादनगर में शुक्रवार की सुबह एसआईटी सदस्यों की गाड़ी में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि एसआईटी की गाड़ी में बस की मामूली टक्कर लगी थी। मामले को रफा-दफा कर दिया गया है। किसी को चोट नहीं आई है। बता दें कि उखलारसी श्मशान घाट में गत 3 जनवरी को वृद्ध जयराम की अंत्येष्टि के दौरान हादसा होने से 24 नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई लोग घायल हुए थे। श्मशान घाट परिसर में नवनिर्मित भवन की छत गिरने से यह हादसा हुआ था। इस मामले की जांच अब एसआईटी द्वारा की जा रही है। जांच के सिलसिले में एक दिन पहले ही एसआईटी के 5 सदस्य मुरादनगर पहुंचे थे। वह कुछ दिन जांच-पड़ताल करने के बाद सीधे मुख्यमंत्री को जांच रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। उधर, एसआईटी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मचा रहा।