होली पर्व: अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

-लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर महंगे दामों में करता था तस्करी

गौतमबुद्ध नगर। होली पर्व को लेकर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से चौकस हो गई है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के साथ-साथ क्षेत्र में ही यूपी की शराब बेचने वालों तस्करों पर भी अपनी निगरानी बढ़ा दी है। जिससे जनपद को पूरी तरह से अवैध शराब के कारोबार से मुक्त बनाया जा सकें।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में होली पर्व को लेकर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग के सभी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला रहे है। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दे रहे है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक-3 डॉ शिखा ठाकुर एवं थाना एक्सप्रेस वे की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नंगली पुस्ता कट के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे कृष्णा चन्द्र पुत्र चन्द्र रूप मिश्रा निवासी ग्राम नरौली थाना किशनपुर जिला फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से यूपी मार्का 48 पव्वे कैटरीना बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।