तस्कर की कारिस्तानी, दुकान बंद होते ही 70 में बेचता था 50 रुपए की कैटरीना

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से यूपी मार्का की देशी अवैध शराब बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है। जो शाम होते ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब की पेटी खरीद लेता था और फिर दुकान बंद होने का इंतजार करता था। जैसे ही रात के 10 बजते दुकान बंद हो जाती तो उसके 15 मिनट बाद अपनी दुकान खोल कर बैठ जाता था। उक्त शराब को शौकीनों को 10 से 20 रुपए महंगे दामों में बेचता था।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया शुक्रवार रात को सूचना मिली कि गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र सेक्टर-11 में एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द को कार्रवाई के निर्देश दिए। आबकारी निरीक्षक बताए गए स्थान पर पहुंची और एक सिपाही का सिविल ड्रेस में ग्राहक बनाकर तस्कर के पास शराब खरीदने के लिए भेजा। जैसे ही सिपाही ने उससे शराब मांगी तो उसने पहले रुपए मांगे और रुपए हाथ में लेते ही प्लास्टिक के कट्टे से शराब का पव्वा निकाल कर देने लगा। तभी टीम ने पकड़ लिया। प्लास्टिक के कट्टी की तलाशी लेने पर ऊपर नमकीन के पैकेट भरे हुए थे और नीचे यूपी मार्का 102 पव्वा कैटरीना ब्रांड देशी शराब बरामद किया गया।

पूछताछ में तस्कर की पहचान त्रिभुवन महतो पुत्र रामप्रवेश महतो के रुप में हुई। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 5 हजार रुपए है। आरोपी शाम को लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीद लेता था और उन्हीं शराब को लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद 50 रुपए के पव्वे को 60 से 70 रुपए में बेचता था। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को भी शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए है और विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई है कि लाइसेंसी शराब की दुकान से भारी मात्रा में शराब खरीदने वालों पर नजर रखें। जिससे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाई जा सकें।