विशेष प्रवर्तन अभियान: शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग ने छेड़ा अभियान

-दशहरा में चांदी काटने के लिए यूपी व हरियाणा शराब की कर रहा था तस्करी, गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश की तुलना में दिल्ली व हरियाणा में शराब कहीं ज्यादा सस्ती है। यही वजह है कि दिल्ली से सस्ती दरों पर शराब खरीदकर माफिया नोएडा के रास्ते चोरी-छिपे यूपी में धड़ल्ले से ले आते हैं और यहां महंगे दाम पर बेचते हैं। मगर अब उनका यह गोरखधंधा पूरी तरह से बंद होने वाला है। आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर सख्त पहरा लगा दिया है। साथ ही, दिल्ली व हरियाणा से शराब खरीद कर नोएडा में लाने वालों पर निगरानी बढ़ा दी है। दिल्ली से नोएडा में आने वाले सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। जिसके लिए जिला आबकारी अधिकारी ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम निरंतर जारी है। जनपद में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर माफिया को धूल चटा रहा है।

जनपद में भले ही चोरी-छिपे छुटमुर्ईया तस्कर अवैध शराब का कारोबार कर अपनी झोली भरने में मशगुल हो, लेकिन आबकारी विभाग की नजर छोटे तस्कर से लेकर बड़े माफिया पर है। अपनी कार्रवाई के चलते समय रहते हुए शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर रहा है। आबकारी की कार्रवाई के चलते माफिया भी अब सावधान हो गए है। अवैध शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं शराब तस्कर के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए हाईवे, ढाबा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग जारी है। इसके अलावा कबाड़ की दुकान और ट्रांसपोर्ट पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। कहीं ट्रांसपोर्ट की मदद से बाहरी राज्यों में शराब तस्करी न हो, इसके लिए टीम ने मौके पर पहुंचकर सामानों की जांच की। जिले में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने और त्योहारी सीजन में शराब तस्करी की आशंका के बीच विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद शराब तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं थाना बादलपुर की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों पर की गई। दबिश के दौरान थाना बादलपुर स्थित दुजाना चौकी के पास से एक व्यक्ति संदीप पुत्र रोहताश को हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को चेकिंग के लिए रोका गया। टीम को देख वह भागने लगा। बाइक का पीछा कर कुछ दूरी पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से प्लास्टिक के कट्टे में छिपाकर रखी गई 45 टेट्रा पैक कैटरीना देशी शराब यूपी मार्का एवं 50 पौव्वे 20-20 स्ट्रांग मेट्रो कंट्री लिक्वर हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर दशहरा पर्व पर खपाने के लिए शराब को स्टॉक कर रहा था।

जिसे वह दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में तस्करी करता, जिसके खिलाफ थाना बादलपुर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं आबकारी निरीक्षकों द्वारा दिल्ली गौतमबुद्धनगर बॉर्डर पर अशोकनगर व कोंडली, सिकंदराबाद टोल प्लाजा पर वाहनों को रोक कर चेकिंग की गई। साथ ही लोगों को अवैध शराब की तस्करी से होने वाले दुस्प्रभावों के बारे में जागरुक किया गया। इसके अलावा फुटकर दुकानों एंव मॉडल शॉप का निरीक्षण भी किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया इसी के साथ बिना लाइसेंस के बार में शराब परोसने वालों पर भी सख्ती बरती जा रही है। आगामी त्योहार के चलते अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में शासन स्तर से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जो कि 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा।